Bihar ITICAT 2021 Application Form :- बिहार ITI प्रवेश परीक्षा आयोजन प्रति वर्ष बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद करती हैं। इस प्रवेश परीक्षा से सबंधित जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। आवेदन कराने के लिए अभ्यर्थी “बिहार के निवासी होनी चाहिए”। प्राधिकरण द्वारा निर्धारित Minimum Cutoff तक पहुंचने वाले अभ्यर्थी का Counselling/सीट आवंटन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया हैं।और परिणाम भी जारी किया गया हैं। आवेदन कर्ताओं को आवेदन शुल्क की भुगतान भी करनी होगी। बिहार ITI परीक्षा आवेदन पत्र अप्रैल माह मे ही उपलब्ध की जाएगी।
Eligibility Criteria For Bihar ITICAT 2021 Application Form
रास्ट्रीयता
अभ्यर्थी भारत की नागरिक हो।
2) अभ्यर्थी बिहार का भी निवासी हो।
Education Qualification For ITI Form
अभ्यर्थी ने कम से कम ३५% अंक से दसवीं की परीक्षा गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र से पास हो।
जिन अभ्यर्थियों ने ग्रेस अंको के साथ हाई स्कूल की परीक्षा पास किये हैं, वो भी इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।
Age Limit
मोटर वेहकल के लिए अभ्यर्थी 1 अगस्त 2021 तक कम से कम 17 वर्ष के होनी चाहिये।
अन्य ट्रेड के लिए अभ्यर्थी 1अगस्त 2021 तक कम से कम 14 वर्ष के होनी चाहिये।
आयु में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखिइये।
Applification Fee
जनरल/OBC अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क Rs 750/-
ST/SC अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क Rs 100/-
पी एच अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क Rs 430/- होगी।
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करनी होगी।
ITI 2021 Exam Pattern
बिहार ITI परीक्षा के लिए same questions आयेगी but Hindi and English दोनों ही भाषा में मौजूद रहेगी।
Questions Paper की Timing 3 hours की होगी।
अभ्यर्थियों को जवाब OMR Sheet पे देनी होगी।
गलत जवाब के लिए किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नही होगी।
Subject
No of questions
Max Mark’s
General knowledge
50
100
Mathematics
50
100
General Science
50
100
Totel
1500
300
Bihar ITICAT 2021 Application Form Admit Card
1) आवेदन फार्म भरने की उपरांत सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ब्याम की आधकरिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा
2) आवेदन पत्र जून माह मे वेबसाइट से डाऊनलोड किया जाएगा।
3) अभ्यर्थी की नाम, परीक्षा का नाम, दिनांक एवं परीक्षा स्थल पर आवेदन पत्र को साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
4) आवेदन पत्र के साथ ही अभ्यर्थी को सदन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
Bihar ITICAT 2021 Application Form Admit Card
1) परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों की परिणाम घोषित की जाएगी।
2) परीक्षा परिणाम जुलाई माह के 2nd week में official website पर घोषित की जाएगी।
3) सफल क्षात्र परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अपने ऐच्छिक संस्थान में काउंसलिंग हेतु जा सकेंगे।
4) काउंसलिंग के समय प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड और साथ ही मे शैक्षणिक डीग्री की मूल प्रतिईया अथॉरिटी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।